Happy New Year Hindi Shayari | नए साल की शायरी हिन्दी में..!

प्रत्येक वर्ष नए साल के अवसर पर हम सभी को उम्मीदें होती है कि ये वर्ष हमारे लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा तथा हम सभी नया साल नई उम्मीदों, नई इच्छाओं, नई आशाओं तथा नई संभावनाओं को तलाशने के एक खूबसूरत मौका होता है। अभी तक हमने अपने पिछले साल में क्या किया तथा हम उस साल मे कैसे रहे ? हमे ये सभी चीजें भूलकर नए साल की शुरुआत करनी चाहिए। हमे बीते हुए साल में क्या सफलताएं तथा असफलताएं मिली ये सभी चीजें भूलकर हमे नए साल का दिल से स्वागत करना चाहिए। नया साल हमे यही सीख देता है कि हमे पिछले समय को भूलकर हमेशा आगे के बारें में सोचना चाहिए तथा आगे के समय को बेहतर बनाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। नए साल में हमे कोशिश करनी चाहिए कि हम पुराने साल में की गई गलतियों को ना दोहराए। हमेशा अपने पुराने समय की गलतियों तथा असफलताओं से एक सीख लेते हुए हमें ज़िन्दगीं में आगे कदम बढ़ाना चाहिए तथा अपनी सफलताएं सुनिश्चित करने की कोशिश करनी चाहिए। हर नया साल सीख लेने के साथ ही उल्लास तथा खुशियों को मनाने का भी एक ख़ास मौका होता है। इस दिन हम सभी अपने दोस्तों, बड़ो तथा छोटो को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते है तथा दिल से दुआ करते है कि उनके लिए ये साल काफी मंगलमय हो।
आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं, हम आशा करते है कि आपके लिए ये नया साल अभी तक गुज़रे हुए सभी वर्षों की तुलना में काफ़ी अच्छा साबित होगा। इसी क्रम मे आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियों का संग्रह लेकर आये है जिनके साथ आप अपने प्रियजनों तथा दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं भेजेंगे तो उन्हें आपकी इस भेजी हुई शुभकामना से और खुशी मिलेगी।

Happy New Year in Hindi

Happy New Year Message Hindi
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
New Year Shayari Images
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
New Year Hindi Shayari Photos
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते!
।। नया साल मुबारक हो।।
New Year Hindi Best Shayari
नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात भगवन करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये! ― नया साल आपको मुबारक हो!

नए साल की शुभकामनाये

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल !
New Year Shayari wishes Images
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें, और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं. इसी दुआ के साथ आपको. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2018 का…
बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..!
Happy New Year Shayari
बीते साल को विदा इस कदर करते है, जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है,  नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है, चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है. ― नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
happy new year ki shayari
हर बार जब भी नया साल आता हैं, हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं. ― नया साल आपको मुबारक हो!
नया साल आपको मुबारक हो!
बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year Shayari Hindi
भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये; जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये! आप नए साल में कुंवारे न रहे; आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
New Year Wishes Shayari Hindi
खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाएजिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,आप सारा साल कंवारे न रहे.आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए नए साल कि शुभकामनाये ।
भूल जाओ बीते हुए कल कोदिल में बसा लो आने वाले कल को.मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पलखुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल । नए साल की शुभकामनाये।
नया साल आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला..!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
Images of New Year Shayari in Hindi
मुबारक हो  तुम्हेई नये साल का नया महीना इस साल तुम्हारी दामन खुशियों से भर जाए जो तुम माँगो वो तुम्हे मिल जाए बस ये दुआ है हमारी..! नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा , आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है, की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा. नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
दिल में तेरा ही अरमान, तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान, तेरी एक नजर का सवाल हैं
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
Happy New Year Shayari Whatsapp Status
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर.. क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर.. बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम.. करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर..!
सब गमो को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो, नयी उम्मीदों का सागर है चलो अब कुछ अच्छा काम करो.!
बीत गयी जो साल भूल जाए इन नये साल को गले लगाए करते है.. दुआ हम रब से सर झुकाके इस साल के सारे सपने पूरे हो, आपके नया साल मुबारक हो..Happy New Year

Shayari on New Year: नव वर्ष पर शायरी

हम सभी चाहते है कि प्रत्येक वर्ष हमारे लिए सबसे बेहतर साल साबित हो। इसके साथ हम अपने क़रीबियों तथा दोस्तो के लिए भी यही दुआ करते है कि उन्हें भी कभी किसी तरह के दुख का सामना ना करना पड़े, इसके साथ ही उनका आने वाला समय भी खुशियों से परिपूर्ण हो। प्रत्येक नए वर्ष के शुभ अवसर पर हम अपने करीबियों तथा मित्रों को दिल से New Year की शुभकामनाएं देते है तथा दुआ करते है कि उनका आने वाला यर नया साल अब तक बीते हुए अभी सालों से बेहतर और अच्छा हो । इसीलिए दोस्तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियाँ तथा क़ोट्स लेकर आये है जिनके साथ आप अपने दोस्तों को नए वर्ष की शुभकामनाएं भेजते हुए उनके दिल मे अपने लिए एक ख़ास जग़ह बना सकते है। आपको यहाँ दी गयी शायरियाँ जरूर पसंद आयेगी तथा इन्हें आप अपने ख़ास दोस्तो तथा करीबियों के साथ जरूर शेयर करियेगा।
ये सभी Happy New Year Shayari In Hindi (हैप्पी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी) हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर ले आये है जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजने के साथ ही अपने फ़ेसबुक तथा व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते है। आशा करते है आपको ये सभी New Year in Hindi जरूर पसंद आएंगे
नया साल पर शायरी
Happy New Year Wishes in Hindi
नया साल, नई उम्मीदें, नया विचार और नई शुरुआत, भगवान करें आपकी हर दुआ हक़ीकत बन जाये। नव वर्ष मंगलमय हो।
हर साल आता है , हर साल जाता है इस साल आपको वो सब मिलें जो आपका दिल चाहता है। हैप्पी न्यू ईयर
दिल से निकली ये दुआ है हमारी, ज़िन्दगीं में मिले आपको खुशियां सारी गम ना दे ख़ुदा कभी आपको चाहे कम कर दे खुशियाँ हमारी।
नए साल का स्वागत उत्साह के साथ करें क्योंकि ये हमारी गलतियों को सुधारने का एक दूसरा मौका है। नव वर्ष मंगलमय हो।
हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं !
बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं !!
ख्वाबे मत देखना, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं !
मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं !!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
बीत गया जो साल भूल जायें, नए साल को हँस कर गले लगाए, करते है हम रब से दुआ सिर झुका के, इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये।
नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ। आपको ये नया साल मुबारक हो मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ। नया साल मुबारक हो।
इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो,  हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो, नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो, तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो। 
नये साल की नयी उमंग है
नया जोश है नया तरंग है
आप सभी को शुभकामनाएँ
यही मेरी मंगल कामना है
Happy New Year Hindi 
आपकी आँखों मे सजे है जो भी सपने, और दिल मे छुपी है जो भी अभिलाषाएं। यह नव वर्ष उन्हें सच कर जाए , आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं। नया साल मुबारक़ हो।
जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !!
इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल, दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल, हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक़ हो आपको नया साल।
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने, और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं, यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही है हमारी नव वर्ष की शुभकामनाएं
इस नये साल मेी जो तू चाहे वो तेरा हो हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा हमेशा यार मुबारक हो तुझे नया साल मेरे दोस्त..!
 हम आपके दिल में रहते हैं, सारे दर्द आपके सहते हैं, कोई हम से पहले विश न कर दे आपको, इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं. 
Happy New Year Wishes Advance Hindi

New Year Status In Hindi: नव वर्ष स्टेट्स इन हिंदी

दोस्तो आज हम यहाँ आपके लिए कुछ ऐसे Happy New Year Status Hindi न्यू स्टेट्स इन हिंदी ले कर आये है जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप पर स्टेट्स के रूप में प्रयोग कर सकते है तथा इसके साथ ही आप इन हिंदी स्टेट्स को अपने दोस्तों तथा क़रीबियों को भी भेज सकते है। ये सभी हिंदी न्यू स्टेट्स हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर लाये है। आशा करते है कि आपको ये सभी स्टेट्स तथा शायरियाँ काफ़ी पसंद आएंगे।
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
Happy New Year Shayari Hindi Photos
दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सब्से से पहले,
― नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा,
नए साल की शुभकामनाएं ।
New Year Shayari Status
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
दुआ मिले बंडो से,
साथ मिले अपनो से,
रहमत मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है मेरी रब से,
के आप खुश रहे सबसे,
नए साल कि शुभकामनाये ।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम।
नए साल कि शुभकामनाये ।
Hindi New Year Shayari Images
आरंभ का अंत हो जाना नया साल है! गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है! वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है! उदये होते हुये सूरज का ढल जाना नया साल है! खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है! दे के जनम मां का आंचल ममता से भर जाना नया साल है! एक दर्द भूल कर सुख को पेहचान जाना नया साल है ! नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
Happy New Year Hindi Shayari | नए साल की शायरी हिन्दी में..! Happy New Year Hindi Shayari | नए साल की शायरी हिन्दी में..! Reviewed by Dilip Yadav on December 24, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.