मैं भी एक पुरुष हूं इसलिए इस प्रश्न का उत्तर दे रहा हूं।
मैं
अगर अपने नजरिए की बात करूं तुम मुझे लगता है कि एक पुरुष को हमेशा दो ऐसी
बुरी चीज से बचना चाहिए जिसमें अगर वह फंसता है तो उसकी और उसके परिवार
वालों की दोनों की जिंदगी नरक हो जाती है।
और
वह चीज है गैर स्त्रियों के साथ संबंध बनाना और अगर वह पुरुष किसी वेश्या
के साथ शारीरिक संबंध बना रहा है तो फिर मामला और भी बुरा है।
क्योंकि यह लत बहुत ही बुरी होती है जिसे वह व्यक्ति चाह कर भी नहीं छोड़ पाता।
मेरे
साथ के ही कुछ लोगों को मैंने इस बुरी लत से जूझते हुए देखा है जो आज किसी
काम के नहीं है मेरे पड़ोस के ही एक पुरुष को एड्स जैसी भयानक बीमारी का
शिकार होना पड़ा था क्योंकि वाह वेश्याओं के साथ शारीरिक संबंध बनाता था।
ऐसे पुरुष जो अपने साथी से दूर रहते हैं उन्हें खुद पर संयम रखने की बहुत जरूरत होती है। एक अन्य बुरी लत है और वह है शराब पीने की।
अगर
कोई पुरुष अथवा स्त्री इस बुरी लत में पड़ जाता है तो फिर उसे स्वयं वह भी
नहीं निकाल पाता। उसे इस लत से निकलने के लिए फिर दवाओं का ही सहारा लेना
पड़ता है।
मैं तो यही कहूंगा कि आपको इन दोनों लत में से किसी में नहीं पड़ना चाहिए।
धन्यवाद
एक पुरुष को किन चीजों से हमेशा दूर रहना चाहिए?
Reviewed by #
on
November 21, 2019
Rating:
No comments: