यह
शिकायत तो बहुत सी महिलाओं को होती है पर पहले यह देखना होता है कि वास्तव
में पति नौकरी के कारण व्यस्त है या केवल व्यस्त होने का दिखावा कर रहे हँ
कई बार ऐसा होता है कि पति चाह कर भी अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाता
क्योंकि उसे अपने काम से फुर्सत नहीं है
दूसरी
बात यह है कि आपको अपने पति की थोड़ी सी जासूसी करनी होगी कुछ पुरुषों को
मेरी बात बुरी लग सकती है पर यह सच्चाई है कि आदमी का मन कब किस पर फिसल
जाए पता नहीं, थोड़ा उनका फोन चेक करते रहे, वे किस से बात कर रहे है? या
किस तरह की बात कर रहे है? - इसका ध्यान रखें, मतलब सतर्क रहें
थोड़ा
सुधार अपने आप में भी करें पति की जरूरतों का ध्यान रखें केवल घर गृहस्थी व
बच्चों के कामों में ही व्यस्त ना रहे पति का भी ध्यान रखें उन्हें यह
लगना चाहिए कि वह आपके लिए खास है और आप उनका इंतजार कर रही थी
अपने
आप को मेंटेन रखें बिखरी हुई ना रहे जब भी ऑफिस से वे आए तो आप कुछ इस तरह
की दिखने की कोशिश करें जिसे देखते ही पति का मन खुश हो जाए और वह आपके
करीब आने की कोशिश करें
और आखिरी बात, बार बार उन बातों को लेकर ना बैठे जिनसे पति को चिढ़ होती है या जिन पर भी वे जल्दी गुस्सा हो जाते हैं.
No comments: