WhatsApp Christmas Sticker: जानें क्रिसमस स्टिकर्स बनाने और भेजने का पूरा तरीका

क्रिसमस का त्योहार नज़दीक है और ऐसे में आप भी अपने करीबियों को मेसेजेस और अन्य गिफ्ट्स भेजने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे। एक ज़माना था जब पोस्टकार्ड या फिर ग्रीटिंग कार्ड्स के ज़रिए क्रिसमस और अन्य त्योहारों की बधाई दी जाती थी, लेकिन अब WhatsApp का ज़माना है। यह ऐप भी अब मेसेज भेजने और अपने करीबियों को विश करने के लिए हमेशा कुछ नया लेकर आता है। 

कुछ वक्त पहले ही WhatsApp स्टिकर्स फीचर लेकर आया था, जिसके ज़रिए लोग किसी भी त्योहार या मौके पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को स्टिकर्स के ज़रिए विश कर सकते हैं। तो फिर क्यों न ऐसा ही इस बार क्रिसमस पर भी किया जाए? 
बढ़िया न्यू इयर शायरी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करे 
बढ़िया न्यू इयर शायरी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करे 
बढ़िया न्यू इयर शायरी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करे 
बढ़िया न्यू इयर शायरी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करे 


WhatsApp
WhatsApp पर यूं करें मजेदार स्टिकर्स का इस्तेमाल

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे कस्टम क्रिसमस स्टिकर्स बनाएं और वॉट्सऐप पर भेजें: 
1- क्रिसमस स्टिकर्स बनाने के लिए सबसे पहले 'Background Eraser' और एक फोटो की ज़रूरत होगी जिसे आप स्टिकर में बदल पाएं। 
2- अब किसी भी ऐसी फोटो डाउनलोड करें जिसका इस्तेमाल मुफ्त हो और जिसे आप स्टिकर में बदलना चाहते हैं।
3- Background Eraser ऐप ओपन करें और इसके बाद downloaded image ओपन करें। 
4- अब फोटो का बैकग्राउंड मिटाएं यानी erase करें और उसे सेव कर लें। 
5- इस तरह की कम से कम तीन फोटो सेव कर लें क्योंकि वॉट्सऐप के स्टिकर्स पैक के लिए कम से कम 3 फोटो होना ज़रूरी है। 

how to check pnr status on whatsapp
WhatsApp पर यूं चेक करें PNR स्टेटस

WhatsApp पर स्टिकर पैक कैसे एड करें: 
1- गूगल प्ले स्टोर से Personal Stickers for WhatsApp डाउनलोड करें। 
2- यह ऐप खुद-ब-खुद उन स्टिकर्स को डिटेक्ट कर लेगा जो बनाए गए हैं। अब Add बटन पर क्लिक करें। 
3- अब WhatsApp पर जाएं और एक नई चैट विंडो ओपन करें। 
4- इसके बाद Smiley आइकन पर क्लिक करें और 'Sticker' आइकन सिलेक्ट करें। अब आप जो स्टिकर भेजना चाहते हैं उसे चुनें और send का बटन दबा दें। 

बढ़िया न्यू इयर शायरी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करे 
बढ़िया न्यू इयर शायरी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करे 
बढ़िया न्यू इयर शायरी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करे 
बढ़िया न्यू इयर शायरी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करे 
WhatsApp Christmas Sticker: जानें क्रिसमस स्टिकर्स बनाने और भेजने का पूरा तरीका WhatsApp Christmas Sticker: जानें क्रिसमस स्टिकर्स बनाने और भेजने का पूरा तरीका Reviewed by Dilip Yadav on December 24, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.